वेव्स समिट में एकता कपूर ने की ‘एमपी 2.0’ फिल्म पॉलिसी की घोषणा

 एमी अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर और कंटेंट की दुनिया की दिग्गज एकता आर कपूर ने वेव्स समिट 2025 के मंच से मध्यप्रदेश की नई और अपग्रेडेड फिल्म पॉलिसी 2.0 लॉन्च की। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ राज्य की फिल्म फ्रेंडली सोच की तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि मध्यप्रदेश अब देश का नया प्रीमियम शूटिंग डेस्टिनेशन बनने की पूरी तैयारी में है।

समिट में बोलते हुए एकता आर कपूर ने मध्यप्रदेश की सिनेमाई खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “जो हमने देखा, उसमें कोई शक नहीं कि मध्यप्रदेश में विजुअल्स, हेरिटेज और लेगेसी, सबकुछ एकदम परफेक्ट है।” उन्होंने नई फिल्म पॉलिसी की सराहना करते हुए कहा कि अब ज़रूरत है ऐसे आर्थिक सहयोग की जिससे बड़े पैमाने की फिल्में आसानी से यहां शूट की जा सकें। उन्होंने आगे कहा, “पॉलिसी तो बेहतरीन है, अब अगर मेकर्स को थोड़ी फाइनेंशियल सुविधा मिले, तो न सिर्फ फिल्ममेकिंग आसान होगी, बल्कि राज्य की इकोनॉमी को भी ज़बरदस्त फायदा पहुंचेगा।”

एकता कपूर ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग डेस्टिनेशन्स का ज़िक्र करते हुए मध्यप्रदेश को स्पेन जैसा ग्लोबल हब बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आज स्पेन में सबसे ज़्यादा शूटिंग हो रही है क्योंकि वहां काम करना आसान है और अच्छा रिबेट (छूट) भी मिलता है।” उन्होंने सुझाव दिया कि अगर मध्यप्रदेश को भी ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ना है, तो दो बातें बेहद ज़रूरी हैं, एक ‘वन-स्टॉप शॉप’ जैसी आसान पॉलिसी और दूसरा, फिल्ममेकर्स को आर्थिक मदद के तौर पर रिबेट देना।

नई फिल्म पॉलिसी के ज़रिए मध्यप्रदेश को सिर्फ पारंपरिक फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि गेमिंग, एनीमेशन और वीएफएक्स जैसी उभरती इंडस्ट्रीज़ का भी हब बनाने की तैयारी है, जो देश की डिजिटल इकोनॉमी को तेज़ी से आगे बढ़ा रही हैं।

अपनी ऐतिहासिक धरोहर, शानदार आर्किटेक्चर और अब आधुनिक फिल्म पॉलिसी के साथ मध्यप्रदेश 2.0 न सिर्फ भारत बल्कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट मैप पर अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *