आज़ाद इंजीनियरिंग के लीन मैनुफैक्चरिंग युनिट का उद्घाटन

प्रेसीज़न इंजीनियरिंग में लीडर आज़ाद इंजीनियरिंग ने आज अपनी नई लीन मैनुफैक्चरिंग युनिट के उद्घाटन के साथ एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जीई वर्नोवा की स्टीम पावर सर्विसेज़ बिज़नेस युनिट के प्रति क्षमता प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हैदराबाद के तुनिकीबोल्लारम में स्थित आज़ाद के सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स एण्ड इनोवेशन सेंटर में यह युनिट डिज़ाइन की गई है।  

7600 वर्गमीटर में फैली इस आधुनिक युनिट का उद्घाटन जीई वर्नोवा से इन मेहमानों के द्वारा किया गयाः श्री रोडोल्फो टोरेस, लीन लीडर; श्री अंकुर चंडक, सोर्सिंग लीडर; श्री मार्टिन शफेर, ग्लोबल कोमोडिटी लीडर; श्री अखोना कबाका, सप्लायर क्वालिटी लीडर; मिस कारले लोरेन्स, ग्लोबल प्लानिंग लीन लीडर; और श्री राकेश चोपदर, चेयरमैन एवं सीईओ, आज़ाद इंजीनियरिंग। 

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए श्री राकेश चोपदर, चेयरमैन एवं सीईओ, आज़ाद इंजीनियरिंग ने कहा, ‘‘इस एक्सक्लुज़िव लीन मैनुफैक्चरिंग युनिट का उद्घाटन, जीई वर्नोवा के स्टीम पावर सर्विसेज़ बिज़नेस युनिट के साथ 2013 में शुरू हुई हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। गुणवत्ता, इनोवेशन एवं प्रेसीज़न इंजीनियरिंग के लिए प्रतिबद्धता के चलते हम मामूली शुरूआत के बाद विश्वस्तरीय मैनुफैक्चरिंग सेंटर के इस मुक़ाम तक पहुंचे हैं, जिसने ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग में भारत की स्थिति को बेहद मजबूत बना दिया है। 7600 वर्गमीटर में फैली यह आधुनिक युनिट हमारे सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स एण्ड इनोवेशन सेंटर में मुख्य ग्लोबल ओईएम पार्टनर्स के लिए निर्धारित मैनेफैक्चरिंग स्पेस बनाने की हमारी योजनाओं का एक भाग है। 180 से अधिक प्रत्यक्ष कुशल पेशेवर इस युनिट में कार्यरत हैं और आने वाले समय में सैंकड़ों अन्य प्रोफेशनल्स को यहां रोज़गार के अवसर प्राप्त होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *